रोमांचक सफर पर छोटी आनंदी
-अजय ब्रह्मात्मज कलर्स के शो ‘ बालिका वधु ’ ने अपनी शुरूआत से ही दर्शकों को आकर्षित किया। थोड़े ही समय में यह शो चैनल को आगे ले जाने में सफल रहा। इस शो की किरदार आनंदी अपने आचरण और एटीट्यूड के वजह से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही। अब एक अंतराल के बाद आनंदी के बचपन के कारनामों को समटते हुए एक एनीमेशन शो ‘ छोटी आनंदी ’ आने जा रहा है। यह एनीमेशन शो छोटी आनंदी से प्रकित है। यह बाल दर्शकों को आनंदी और उसके दोस्तों के एडवेंचर की दुनिया में ले जाएगा। हॉपमोशन एनीमेशन स्टूडियो के अनिश पटेल ने आनंदी को एनीमेशन में ढाला है। पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश: - ‘ छोटी आनंदी ’ पर एनीमेशन का विचार कहां से आया और इसमें आप क्या दिखाने जा रहे हैं ? 0 टीवी शो ‘ बालिका वधु ’ में आनंदी का किरदार बहुत पॉपुलर रहा है। छोटी आनंदी आज भी दर्शकों को याद हैं। सरपंच बनने के गुण उसमें पहले से थे। मैंने इसके निर्माता वाधवा के साथ पहले भी काम किया है। अपनी एनीमेशन कंपनी आरंभ की तो आनंदी का खयाल आया। मुझे लगा कि भारतीय परिवेश में इस किरदार को लेकर एनीमेशन शो बनाया जा सकता है। एक ‘ छोटा भीम ’ क