रोज़ाना : एयरपोर्ट लुक
रोज़ाना एयरपोर्ट लुक -अजय ब्रह्मात्मज मिलीभगत है। ज्यादातर बार फोटोग्राफर को मालूम रहता है कि कब कौन सी सेलिब्रिटी कहां मौजूद रहेगी। उनकी पीआर मशीनरी सभी फोटोग्राफर और मीडियाकर्मियों को पूर्वसूचना दे देते हैं। विदेशों की तरह भारत में पापाराजी नहीं हैं। यहां दुर्लभ तस्वीरों और खबरों की भी सामान्य कीमत होती है। विदेशों में एक दुर्लभ तस्वीर के लिए फोटोग्राफर भारी खर्च करते हैं और धैर्य से घात लगाए रते हैं। यह बंसी डाल कर मछली पकड़ने से अधिक अनिश्चित और वक्तलेवा काम होता है। मुंबई में फिल्मी सितारों की निजी गतिविधियों की जानकारी छठे-छमाही ही तस्वीरों में कैद होकर आती है। बाकी सब पूर्वनियोजित है,जो खबरों की तरह परोसा जा रहा है। ऐसी ही पूर्वनियोजित खबरों व तस्वीरों में इन दिनों ‘ एयरपोर्ट लुक ’ का चलन बढ़ा है। ‘ एयरपोर्ट लुक ’ उस खास तस्वीर के लिए इस्तेमाल किया जाता है,जो मुंबई से बाहर जाते-आते समय एयरपोर्ट के अराइवल और डिपार्चर के बाहर फिल्मी सितारों उतारी जाती हैं। गौर करेंगे कि कुछ फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें बार-बार आती हैं। इसका चलन इतना ज्यादा बढ़ ग