तड़का है मेरे निगेटिव किरदार में-अक्षय खन्ना
          -अजय ब्रह्मात्मज   एक अंतराल के बाद अक्षय खन्ना आ रहे हैं। वे रोहित धवन की फिल्म ‘ ढिशुम ’  में जॉन अब्राहम और वरुण धवन के साथ दिखेंगे। व्यक्तिगत कारणों से अक्षय खन्ना ने बीच के सालों में कोई फिल्म नहीं की। फिर जब तैयार हुए तो सही स्क्रिप्ट चुनने में वक्त लगा। वे कहते हैं, ’ कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया। अब मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ‘ ढिशुम ’  जैसी फिल्म की। इसी साल मेरी एक और फिल्म आएगी। दोनों फिल्मों को लेकर मैं खुश और संतुष्ट हूं। एक इंतजार के बाद मुझे दो ऐसी स्क्रिप्ट मिलीं,जिन्होंने काम के लिए प्रेरित किया। फिर से काम पर लग गया हूं। ‘  वे खुद ही बात बढ़ाते हैं, ’  काम पर कौन नहीं जाना चाहता ? सही काम नहीं मिलने पर निराशा होती है। कलाकार डिप्रेशन में भी जा सकता है। अभी मुझे अच्छा काम मिला है। मेरी दूसरी फिल्म नवंबर-दिसंबर तक आ जाएगी। मैं उसमें श्रीदेवी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हूं। बहुत ही इंटरेस्टिंग स्क्रिप्ट है। ‘   अक्षय खन्ना स्वीकार करते हैं कि सभी कलाकारों के करिअर में ऐसा गैप आता है। उनके साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है। ‘ दिल चााहता है ’  के पहले...