Posts

Showing posts from 2015

रोम रोम में बसने वाले राम से रोम रोम रोमांटिक तक

Image
हाल ही में 'मस्‍तीजादे' फिल्‍म का एक गाना 'रोम रोम रोमांटिक' रिलीज हुआ है। इसे मनोज  मुंतशिर ने लिखा है। मीका सिंह और अमाल मलिक के गाए इस गीत का संगीत अमाल मलिक ने ही तैयार किया है। आज से 47 साल पहले 1968 में आई 'नीलकमल' में एक गीत था ' हे रोम रोम में बसने वाले राम'। आशा भोंसले के गाए उस गीत को साहिर लुधियानवी ने लिखा था और उसका संगीत रवि ने तैयार किया  था। दोनों गीतों में 'रोम रोम' की समानता ने मेरा ध्‍यान खींचा। मैं इसे पतन या उत्‍थान की नजर से नहीं देख रहा हूं। दोनों को यहां पेश करने का उद्देश्‍य मात्र इतना है कि हम गीत-संगीत की इस जर्नी पर गौर करें। दोनों गीतों के बोल और वीडियो भी पेश हैं। हे रोम रोम में बसने वाले राम हे रोम रोम में बसनेवाले राम जगत के स्वामी, हे अंतर्यामी, मैं तुझसे क्या माँगू आस का बंधन तोड़ चूकी हूँ तुझपर सबकुछ छोड़ चूकी हूँ नाथ मेरे मैं क्यो कुछ सोचू, तू जाने तेरा काम तेरे चरण की धूल जो पाये वो कंकर हीरा हो जाये भाग मेरे जो मैने पाया, इन चरणों में धाम भेद तेरा कोई क्या पहचाने जो तुझसा हो, वो तुझे जाने ते

सवाल-जवाब : दिसंबर 2015

Image
दोस्‍तों, कल यह बातचीत फेसबुक पर हुई। 2016 में यह सिलसिला जारी रहेगा। आप की रुचि के अनुसार इसे मासिक से पाक्षिक भी किया जा सकता है।  कल की बातचीत यहां पोस्‍ट कर रहा हूं। भविष्‍य में यह मेरे और आप के काम आएगा। आप बताएं कि यह आयोजन कैसा लगा और इसे किस रूप में आगे बढ़ाया जाए। Ajay Brahmatmaj Yesterday at 00:23 · दोस्तों आज आखिरी रविवार है। मैं हाजिर हूं हिंदी सिनेमा 2015 से जुड़े सवालों के लिए। आप पूछें या लिखें। Kunal Kishor · Friends with Sanjay Masoomm hindi cinema me ab as lily (boldness) q aane lgi kya aane wala time kya super cool hai hum jaise cinema ka hoga aakhir sensor board aisi filmo ko bann q ni krti qki ye present hindi cinena aur inki future k liye khatra h ab to hum apne bachho ko theature me movie le jane k liye 20 br sochte h kya ye sb bnd ni ho skta Like · Reply · Yesterday at 00:28 Ajay Brahmatmaj सवाल फिर से लिखें। शब्‍इ पूरे लिखेंगे तो सवाल समझ में आएगा। Unlike · Reply · 1 · 22 hrs