विशाल भारद्वाज की पटाखा
विशाल भारद्वाज की पटाखा - अजय ब्रह्मात्मज पहले दीपिका पादुकोण की पीठ की परेशानी और फिर इरफ़ान खान के कैंसर की वजह से विशाल भारद्वाज को अगली फिल्म की योजना टालनी पड़ी.वे दुसरे कलाकारों के साथ उस फिल्म को नहीं बनाना कहते हैं.अभी के दौर में यह एक बड़ी घटना है , क्योंकि अभी हर तरफ ‘ तू नहीं और सही , और नहीं कोई और सही ’ का नियम चल रहा है.विशाल ने उसके साथ ही ‘ छूरियां ' के बारे में भी सोच रखा था.चरण सिंह पथिक की कहने ‘ दो बहनें ' पर आधारित इस फिल्म की योजना लम्बे समय से बन रही थी.संयोग ऐसा बना कि ‘ छूरियां ’ ही बैक बर्नर से ‘ पटाखा ' बन कर सामने आ गयी. विशाल भारद्वाज ‘ पटाखा ' के साथ फिर से ‘ मकड़ी ' और ‘ मकबूल ' के दौर की सोच और संवेदना में लौटे हैं.सीमित बजट में समर्थ कलाकारों को लेकर मनमाफिक फिल्म बनाओ और सृजन का आनद लो. ‘ पटाखा ' में राधिका मदान , सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में हैं.तीनों फिल्मों के लिहाज से कोई मशहूर नाम नहीं हैं.सुनील ग्रोवर कॉमेडी शो में विभिन्न किरदारों के रूप में आकर दर्शकों को हंसाते रहे हैं.खुद उन