‘दिलवाले’ में वरुण धवन
-अजय ब्रह्मात्मज इस साल 18 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘ दिलवाले ’ वरुण धवन की 2015 की तीसरी फिल्म होगी। इस साल फरवरी में उनकी ‘ बदलापुर ’ और जून में ‘ एबीसीडी 2 ’ रिलीज हो चुकी हैं। ‘ दिलवाले ’ उनकी छठी फिल्म होगी। ‘ स्टूडेंट ऑफ द ईयर ’ के तीन कलाकारों में वरूण धवन बाकी दोनों आलिया भट्ट और सिद्ार्थ मल्होत्रा से एक फिल्म आगे हो जाएंगे। अभी तीनों पांच-पांच फिल्मों से संख्या में बराबर हैं,लेकिन कामयाबी के लिहाज से वरुण धवन अधिक भरोसेमंद अभिनेता के तौर पर उभरे हैं। वरुण धवन फिलहाल हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ दिलवाले ’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वे शाह रुख खान के छोटे भाई बने हैं। उनके साथ कृति सैनन हैं। इन दिनों दोनों के बीच खूब छन रही है। पिछले साठ दिनों से तो वे हैदराबाद में ही हैं। आउटडोर में ऐसी नजदीकी होना स्वाभाविक है। यह फिल्म के लिए भी अच्छा रहता है, क्योंकि पर्दे पर कंफर्ट और केमिस्ट्री दिखाई पड़ती है। हैदराबाद में फिल्म के फुटेज देखने को मिले,उसमें दोनों के बीच के तालमेल से भी यह जाहिर हुआ। कृति सैनन और वरुण धवन की जोड़