फिल्म समीक्षा : फैन
फैन **** चार स्टार पहचान और परछाई के बीच -अजय ब्रह्मात्मज यशराज फिल्म्स की ‘ फैन ’ के निर्देशक मनीष शर्मा हैं। मनीष शर्मा और हबीब फजल की जोड़ी ने यशराज फिल्म्स की फिल्मों को नया आयाम दिया है। आदित्य चोपड़ा के सहयोग और समर्थन से यशराज फिल्म्स की फिल्मों को नए आयाम दे रहे हैं। ‘ फैन ’ के पहले मनीष शर्मा ने अपेक्षाकृत नए चेहरों को लेकर फिल्में बनाईं। इस बार उन्हें शाह रुख खान मिले हैं। शाह रुख खान के स्तर के पॉपुलर स्टार हों तो फिल्म की कहानी उनके किरदार के आसपास ही घूमती है। मनीष शर्मा और हबीब फैजल ने उसका तोड़ निकालने के लिए नायक आर्यन खन्ना के साथ एक और किरदार गौरव चान्दना गढ़ा है। ‘ फैन ’ इन्हीं दोनों किरदारों के रोचक और रोमांचक कहानी है। मनीष शर्मा की ‘ फैन ’ गौरव चान्दना की कहानी है। दिल्ली के मध्यवर्गीय मोहल्ले का यह लड़का आर्यन खन्ना का जबरा फैन है। उसकी जिंदगी आर्यन खन्ना की धुरी पर नाचती है। वह उनकी नकल से अपने मोहल्ले की प्रतियोगिता में विजयी होता है। उसकी ख्वाहिश है कि एक बार आर्यन खन्ना से पांच मिनट की मुलाकात हो जाए तो उसक