दरअसल : भारत में जू जू,चीन में आमिर खान
दरअसल... भारत में जू जू,चीन में आमिर खान -अजय ब्रह्मात्मज कबीर खान निर्देशित ‘ ट्यूबलाइट ’ में चीन की अभिनेत्री जू जू दिखाई पड़ेंगी। यह पहला मौका होगा जब किसी हिंदी फिल्म में पड़ोसी देश की अभिनेत्री सलमान खान जैसे लोकप्रिय सितारे के साथ खास किरदार निभाएंगी। पिछले कुछ सालों से भारत और चीन के बीच फिल्मों के जरिए आदन-प्रदान बढ़ा है। कुछ फिल्मों का संयुक्त निर्माण हुआ है। कुछ निर्माणाधीन हैं। चीन में ‘ दंगल ’ की कामयाबी ने हमारी तरफ से दरवाजे पर चढ़ाई गई कुंडी खोल दी है। दरवाजा खुला है। अभी तक भारत में चीनी सामानों को दोयम दर्जे के सस्ते प्रोडक्ट का का माना और मखौल उड़ाया जाता है। चीन के राष्ट्रपति तक ने भारत के प्रधानमंत्री से ‘ दंगल ’ की तारीफ की। ‘ हिंदी-चीनी भाई-भाई ’ नारे की अनुगूंज अब कहीं नहीं सुनाई पड़ती। 21 वीं सदी में दोनों देशों की सिनेमाई दोस्ती नई लहर के तौर पर आई है। ‘ हिंदी-चीनी सिनेमाई भाई ’ का नारा बुलंद किया जा सकता है। जू जू को हिंदी में झू झू और चू चू भी लिखा जा रहा है। हम दूसरे देशों की भाषा के शब्दों के प्रति लापरवाही की वजह से सही उच्च