दरअसल : प्रचार का ‘रईस’ तरीका
दरअसल, प्रचार का ‘ रईस ’ तरीका - अजय बह्मात्मज कुछ समय पहले शाह रुख खान ने अगले साल के आरंभ में आ रही अपनी फिल्म ‘ रईस ’ का ट्रेलर एक साथ 3500 स्क्रीन में लांच किया। आप सोच सकते हैं कि इसमें कौन सी नई बात है। यों भी फिल्मों की रिलीज के महीने-डेढ़ महीने पहले फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं। मीडिया कवरेज पर गौर किया हो तो ट्रेलर लांच एक इवेंट होता है। बड़ी फिल्मों के निर्माता फिल्म के स्टारों की मौजूदगी में यह इवेंट करते हैं। प्राय: मुंबई के किसी मल्टीप्लेक्स में इसका आयेजन होता है। फिर यूट्यूब के जरिए या और सिनेमाघरों में दर्शक उन्हें देख पाते हैं। इन दिनों कई बार पहले से तारीख और समय की घोषण कर दी जाती है और ट्रेलर सोशल मीडिया पर ऑन लाइन कर दिया जाता है। इस बर लांच के समय देश के दस शहरों के सिनेमाघरों में आए दर्शकों ने उनके साथ इटरैक्ट किया। आमिर खान और शाह रुख खान अपनी फिल्मों के प्रचार के नायाब तरीके खोजते रहते हैं। वे अपने इन तरीकों से दर्शकों और बाजार को अचंभित करते हैं। उनकी फिल्मों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है और उनकी फिल्में हिट