सिनेमालोक : बायोपिक नहीं है पैडमैन
 
        सिने मा लोक   बायोपिक नहीं है पैडमैन   - अजय ब्रह्मात्मज   पिछले हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ' पैडमैन ' अरुणाचलम मुरुगनंतम   के जीवन और कार्य पर आधारित होने के बावजूद उनकी  बायोपिक नहीं है। हालांकि रिलीज के पहले के प्रचार में अरुणाचलम के निरंतत  उल्लेख और प्रचार अभियान व विशेष शो में उनकी भागीदारी से यह अहसास होता  रहा कि यह फ़िल्म उनकी बायोपिक हो सकती है। प्रदर्शन के बाद पता चला कि यह  मध्यप्रदेश के मालवा इलाके लक्ष्मीकांत चौहान की कहानी है। फ़िल्म के सारे  प्रसंग अरुणाचलम के जीवन से लेकर लक्ष्मीकांत पर आरोपित कर दिए गए हैं। इस  प्रयोग या प्रयास के बारे में सही जानकारी निर्देशक आर बाल्की या निर्माता  और मूल लेखिका ट्विंकल खन्ना दे सकती हैं। इतना स्पष्ट है कि अरुणाचलम की  सहमति और सहयोग के बावजूद फ़िल्म तमिलनाडु के कोयम्बटूर के उस साहसी व्यक्ति  की नहीं है , जिसने सैनिटरी नैपकिन के सस्ते उत्पादन और बिक्री में क्रांति  ला दी थी। मालवा के लक्ष्मीकांत की कहानी के रूप में यह अरुणाचलम के महती  योगदान का निषेध कर देती है। फिल्में भी इतिहास रचती हैं। पांच-छह दशकों...