Posts

Showing posts with the label शमा ज़ैदी

राज्‍य सभा टीवी पर संविधान

Image
संविधान की कहानी लेकर आ रहे हैं श्‍याम बेनेगल। उन्‍होंने अपने क्षम लेखकों अतुल तिवारी और शमा ज़ैदी की मदद से यह कहानी टीवी के लिए तैयार की है। दस एपीसोड के इस टीवी शो को देखना राचक और जानकारीपूर्ण होगा।देश की अक्षुझण्‍ीता,अखंडता और स्‍वायत्‍ता के लिए बना यह संविधान ही अभी तक लोकतंत्र और नागरिकों के मौलिक अधिकारों का निर्देशक रहा है। आप अपनी हर व्‍यस्‍तता रद्द कर यह टीवी शो देखें। वैसे भी रविवार का 11 बजे आप आमिर खान का टीवी  शो सत्‍यमव जयते तो देखेंगे ही। उसका जबरदस्‍त प्रचार हुआ है,लेकिन इस अप्रचारित शो को देख कर आप खुद का कल्‍याण करेंगे। इसका प्रसारण हर रविार 10 बजे राज्‍य सभा टीवी पर होगा। फिलहाल यहां एक झलक देख लें।