दरअसल : मोरना में सलमान खान
-अजय ब्रह्मात्मज पिछले महीने सलमान खान अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘ सुल्तान ’ की शूटिंग के लिए मुजफ्फरनगर के मोरना गए थे। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जाफर ने वहां की शूटिंग प्लान की थी। यशराज फिल्म्स के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा की सहमति से ही यह संभव हुआ होगा। एक हफ्ते पहले से अखबार के मेरे साथियों की जिज्ञासा आने लगी थी कि शूटिंग की सही जानकारी मिल जाए।उनकी गतिविधि के बारे में पता चल जाए। और अगर मुमकिन हो तो शूटिंग के दौरान की तस्वीरों और रिपोर्ट का रास्ता निकल आए। तमाम कोशिशों और आग्रह के बावजूद ऐसा नहीं हो सका। यह स्वाभाविक है। मुझे भी कई बार लगता है कि शूटिंग के दरम्यान दर्शकों और प्रशंसकों को शूटिंग घेरे में नहीं आने देना चाहिए। प्रशंसकों में कौतूहल होता है। वे परिचित स्टार को देखने के सुख और उल्लास की ललक में भीड़ बढ़ा देते हैं। निश्चित समय में अपना काम पूरा करने के उद्देश्य से गई फिल्म यूनिट स्टार और दर्शकों के मेल-मिलाप और सेल्फी की मांग पूरी करने लगे तो सारा समय यों ही बीत जाएगा। मुंबई और दिल्ली के दर्शक-प्रशंसक आए दिन फिल्म स्टारों को यहां-