Posts

Showing posts with the label वे बन गए बुनियाद

वे बन गए बुनियाद

Image
वे बन गए बुनियाद  - अजय ब्रह्मात्मज 2015 में क्रिसमस के ठीक पहले शाह रुख खान की ‘ दिलवाले ’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मज़ेदार एक्शन-कॉमेडी फिल्मों के सफल निर्देशक रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था। शाह रुख के साथ फिल्म में काजोल और वरुण धवन-कृति सैनन की रोमांटिक जोड़ी थी। फिल्म के कुछ हिस्सों और ‘ गेरुआ ’ गाने की शूटिंग बुल्गारिया में हुई थी। तात्पर्य यह कि पॉपुलर विधा की इस फिल्म में अनेक आकर्षण थे। आम दर्शकों के साथ इस फिल्म को देखने का संयोग मिला था। फिल्म देखते हुए मुझे सुखद आश्चर्य हुआ कि दर्शक ‘ ऑस्कर भाई ’ की भूमिका निभा रहे संजय मिश्रा के परदे पर आने का इंतज़ार करते मिले और उनके दिखते ही हंसी की लहर सिनेमाघर को लबालब कर रही थी। ऐसा आप ने भी महसूस किया होगा। संजय मिश्रा सरीखे कलाकार फिल्मों की जान बन गए हैं। इन पर फिल्मों का दारोमदार हीरो से काम नहीं रहता। अनेक फिल्मों की ये खासियत और खास बात बन जाते हैं। दर्शकों की संख्या बढ़ने में मददगार होते हैं। ऐसे कलाकारों की लम्बी फेहरिस्त तैयार की जा सकती है। पंकज त्रिपाठी , कुमुद मिश्रा , सौरभ शुक्ला , रिचा चड्ढा , सीमा पा