दरअसल : बधाई आलिया भट्ट
-अजय ब्रह्मात्मज पिछले शुक्रवार को विवादित फिल्म ‘ उड़ता पंजाब ’ रिलीज हुई। अभिषेक चौबे की इस फिल्म के निर्माताओं में अनुराग कश्यप भी हैं। उन्होंने इस फिल्म की लड़ाई लड़ी। सीबीएफसी के खिलाफ उनकी इस जंग में मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री का साथ रहा। कोर्ट के फैसले से एक कट के साथ ‘ उड़ता पंजाब ’ सिनेमाघरों में पहुंच गई। हाल-फिलहाल में किसी और फिल्म को लेकर निर्माता और सीबीएफसी के बीच ऐसा घमासान नहीं हुआ था। इस घमासान में ‘ उड़ता पंजाब ’ विजयी होकर निकली है। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के परफारमेंस की तारीफ हो रही है। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट दोनों ने अपनी हदें तोड़ी हैं। उन्होंने निर्देशक अभिषेक चौबे की कल्पना को साकार किया है। पिछले शुक्रवार रिलीज के दिन ही ग्यारह बजे रात में महेश भट्ट का फोन आया। गदगद भाव से वे बता रहे थे कि आलिया भट्ट की चौतरफा तारीफ हो रही है। उन्होंने मुझे मेरी ही बात याद दिलाई। मैं इम्तियाज अली की फिल्म ‘ हाईवे ’ की काश्मीर की शूटिंग से लौटा था। मैंने उन्हें बताया था कि एक पहाड़ी पर मैंने आलिया का जमीन पर गहरी नींद में लेटे देखा। मेरे