Posts

Showing posts with the label जोखिम से मिली सफलता शाहिद को

सिनेमालोक : जोखिम से मिली सफलता शाहिद को

Image
सिनेमालोक जोखिम से मिली सफलता शाहिद को -अजय ब्रह्मात्‍मज संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ ने 200 करोड़ के कलेक्‍शन का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले दिनों ट्वीटर पर मैंने अपने टाइमलाइन पर फिल्‍म के तीनों कलाकारों(दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह और शाहिद कपूर) और निर्देशक संजय लीला भंसाली का नाम लेकर पूछा कि कलेक्‍शन की इस कामयाबी का श्रेय किसे मिलना चाहिए तो ज्‍यादा ने स्‍वाभाविक रूप से संजय लीला भंसाली का नाम लिया। उसके बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के नाम आए। शाहिद कपूर का स्‍थान सबसे नीचे रहा। हां,कुछ दोस्‍तों ने इन चारों नामों से बाहर जाकर करणी सेना का उल्‍लेख किया। इससे पता चलता है कि ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर की फिल्‍म और फिल्‍म के असर में गौण भूमिका है। इस लिहाज से शाहिद कपूर ने सचमुच जोखिम का काम किया है। हिंदी फिल्‍मों में कलाकार ऐसे जोखिम उठाते रहे हैं,जिनका तात्‍कालिक असर नहीं दिखता। समय बीतने के साथ उनके फैसलों की महत्‍ता समझ में आती है। उसी के अनुरूप उन्‍हें लाभ भी होता है। मुझे पूरा यकीन है कि शाहिद कपूर की फिल्‍मोग्राफी में ‘पद्मावत’ का विेशेष स्‍थान रहेगा।