Posts

Showing posts with the label जे पी दत्‍ता की ‘पलटन’

रोज़ाना : जे पी दत्‍ता की ‘पलटन’

Image
रोज़ाना जे पी दत्‍ता की ‘ पलटन ’ -अजय ब्रह्मात्‍मज खबरें आ रही हैं कि जेपी दत्‍ता ‘ उमराव जान ’ की रिलीज के 11 सालों के बाद फिर से ‘ लाइट कैमरा एक्‍शन ’ कहने के लिए तैयार हैं। वे ‘ पलटन ’ नाम की फिल्‍म का निर्देशन करेंगे,जिसमें उनके चहेते फिल्‍म स्‍टार अभिषेक बच्‍चन रहेंगे। अभिषेंक बच्‍चन के साथ सूरज पंचोली और पुलकित सम्राट भी फिल्‍म में होगे। जेपी दत्‍ता की ‘ बोर्डर ’ के सीक्‍वल की खबरें लंबे समय तक चलीं। यह फिल्‍म धरी रह गई। सबसे बड़ी वजह बजट और कलाकारों की भागीदारी है। इन दिनों फिल्‍म स्‍टार किसी भी भी को 30 से 60 दिनों का समय देते हैं और चाहते हैं कि एक ही शेड्यूल में फिल्‍म पूरी हो जाए। अगर आज के माहौल में जेपी दत्‍ता की ‘ एलओसी कारगिल ’ की कल्‍पना करें तो वह असंभव हो जाएगी।   इस पैमाने,स्‍तर और समय के साथ अभी फिल्‍में बनाना मुश्किल हो चुका है। ऐसा लगता है कि ‘ बाहुबली ’ फिल्‍मों की कामयाबी ने ही जेपी दत्‍ता को अपने किस्‍म की एपिक फिल्‍म के लिए तैयार किया होगा। अभिशेक बच्‍चन और करीना कपूर की पहली फिल्‍म ‘ रिफ्यूजी ’ के निर्देशक जेपी दत्‍ता ही थे। उन्‍हें उ