इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र
इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र - अजय ब्रह्मात्मज 5 मार्च को इरफान ने ट्वीट किया कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो गई है , जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने उस ट्वीट में यह भी लिखा था कि हफ्ते दस दिन में वे खुद ही बता देंगे। लेकिन... 1. एक परिचित का ह्वाट्स एप्प पर संदेश - सर , इरफान को क्या हुआ है ? 0 मुझे नहीं मालूम। - नहीं , आप उनके करीब रहे हैं। वे आप को रेसपेक्ट देते हैं। 0 तो ? उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। पहले भी कभी बीमार पड़े तो मुझे नहीं बताया। वे मुझ से केवल अपनी खुशियां ही शेयर करते हैं। 2. एक चैनल के संवाददाता – हेलो , इरफान के बारे में आप से बात करनी है ? 0 उनकी बीमारी के बारे में मुझे कुछ भी नहीं मालूम... - नहीं सर , उनकी एक्टिंग के बारे में बात करनी है। 0 आज अचानक उनकी एक्टिंग की सुधि कैसे आ गई ? आज आप मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के बारे में पूछें तो बताऊंगा। इरफान पर फिर कभी... - 0000000 3. एक पॉपुलर वेब साइट के दोस्त – हेलो सर , क्या चल रहा है ? 0 कुछ खास नहीं। -रिटायरमेंट के बाद क्या कर रहे हैं ? आप कुछ