भारतीय अभिनेत्री हूं - प्रियंका चोपड़ा
-अजय ब्रह्मात्मज अकादेमी अवार्ड यानी ऑस्कर पुरस्कार की रात प्रियंका चोपड़ा का आत्मविश्वास देखने लायक था। उन्होंने भारतीय लुक के साथ विदेशी पहनावे का आकर्षक तालमेल बिठाया था। उस लिबास में वह बेहद खूबसूरत और मुखर दिख रही थीं। हिंदी फिल्मों की अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा करिअर के ऐसे मुकाम पर हैं,जहां वह जिधर भी कदम बढ़ाएं,उधर एक अवसर तैयार है। -बाजीराव मस्तानी ’ में काशीबाई की भूमिका में सराहना बटोरने के साथ ही उन्होंने ‘ क्वैंटिको ’ में पेरिस एलेक्स की भूमिका में विदेशी दर्शकों को भी प्रभावित किया। उन्हें पीपल्स च्वाॅयस अवार्ड मिला। फिर खबर आई की वह मशहूर टीवी शो ‘ बेवाच ’ पर आधारित फिल्म के लिए चुन ली गई हैं। इस फिल्म में उनकी निगेटिव भूमिका होगी। हिंदी फिल्मों में ‘ ऐतराज ’ और ‘ 7 खून माफ ’ में हम उनकी निगेटिव अदाकारी देख चुके हें। ‘ बेवाच ’ में इस बार भाषा का फर्क होगा। ‘ क्वैंटिको ’ में उनका रोल एक्शन से भरपूर है। प्रकाश झा निर्देशित ‘ जय गंगाजल ’ में भी वह एक्शन करती नजर आ रही हैं। इस फिलम में उन्होंने ईमानदार आईपीएस अधिकारी आभा माथ