बार- बार नहीं मिलता ऐसा मौका - राजकुमार राव
राजकुमार राव -अजय ब्रह्मात्मज राजकुमार राव के लिए यह साल अच्छा होगा। बर्लिन में उनकी अमित मासुरकर निर्देशित फिल्म ‘ न्यूटन ’ को पुरस्कार मिला। अभी ‘ ट्रैप्ड ’ रिलीज हो रही है। तीन फिल्मों ’ बरेली की बर्फी ’ , ’ बहन होगी तेरी ’ और ‘ ओमेरटा ’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्दी ही इनकी रिलीज की तारीखें घोषित होंगी। -एक साथ इतनी फिल्में आ रही हैं। फिलहाल ‘ ट्रैप्ड ’ के बारे में बताएं ? 0 ‘ ट्रैप्ड ’ की शूटिंग मैंने 2015 के दिसंबर में खत्म कर दी थी। इस फिल्म की एडीटिंग जटिल थी। विक्रम ने समय लिया। पिछले साल मुंबई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘ मामी ’ में हमलोगों ने फिल्म दिखाई थी। तब लोगों को फिल्म पसंद आई थी। अब यह रेगुलर रिलीज हो रही है। -रंगमंच पर तो एक कलाकार के पेश किए नाटकों का चलन है। सिनेमा में ऐसा कम हुआ है,जब एक ही पात्र हो पूरी फिल्म में... 0 हां, फिल्मों में यह अनोखा प्रयोग है। यह एक पात्र और एक ही लोकेशन की कहानी है। फिल्म के 90 प्रतिशत हिस्से में मैं अकेला हूं। एक्टर के तौर पर मेरे लिए चुनौती थी। ऐसे मौके दुर्लभ हैं। फिलिकली और म