दरअसल : भारत में ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी
दरअसल... भारत में ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी -अजय ब्रह्मात्मज माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियांड द क्लाउड्स’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म में करण जौहर की शशांक खेतान निर्देशित ‘धड़क’ के नायक ईशान खट्टर हैं। ईशान खट्टर शाहिद कपूर के सहोदर भाई हैं। दोनों की मां एक हैं नीलिमा अजीम। अभी माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियांड द क्लाउड्स’ में ईशान खटटर की वजह से मीडिया और दर्शकों की रुचि बढ़ गई है,क्योंकि करण जौहर उन्हें जान्हवी कपूर के साथ नए सिरे से लांच कर रहे हैं। पिछले साल गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह आपनिंग फिल्म थी,लेकिन तब इसकी कोई चर्चा नहीं हो पाई थी। माजिद मजीदी ईरान के सुप्रसिद्ध निर्देशक हैं। उनकी फिल्में अनेक इंटरनेशनल पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। लगभ बीस साल पहले आई ‘चिल्ड्रेन ऑफ हेवन’(1997) और ‘द कलर ऑफ पैराडाइज’(1999) उनकी बहुचर्चित और पुरस्कृत फिल्में हैं। ईरान में रहते हुए उन्होंने इंटरनेशनल ख्याति हासिल की। उन्हें विदेशों से निर्देशन के ऑफर आते रहे। 15 साल पहले सन् 2003 के इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि वे देश के बाहर जाकर