हिंदी में न्यूकमर एक्टर हूं - प्रभुदेवाा
-अजय ब्रह्मात्मज प्रभुदेवा का अधिकांश समय मुंबई में बीतता है। वे हिंदी फिल्मों के निर्देशन में व्यस्त रहते हैं। इस बार सोनू सूद के लिए वह ‘ तूतक तूतक तूतिया ’ में हीरो बन कर कैमरे के सामने आ रहे हैं। -क्या है ‘ तूतक तूतक तूतिया ’? 0 यह एक फन फिल्म है। ऐसी फिल्म पहले नहीं बनी है। कॉमेडी के साथ हॉरर है। मुझे इस फिल्म में लीड रोल मिला है। -सोनू सूद से आप की दोस्ती पुरानी है... 0 मैं उनकी फिल्में देखता रहा हूं। ‘ रमैया वस्तावैया ’ में मैंने उन्हें निर्देशित भी किया। उसके बाद से हम लगातार मिलते रहे हैं। मैंने ‘ आर...राजकुमार ’ में भी उन्हें निर्देशित किया। काम के प्रति उनका समर्पण देखने लायक है। वे दोस्ती निभाना जानते हैं। - इस फिल्म के लिए हां कहने की वजह यही दोस्ती रही क्या ? 0 पहले मुझे यह फिल्म नहीं करनी थी। मैंने इस फिल्म की कहानी सुनी तो अच्छी लगी। डायरेक्टर ए एल विजय ने कहा कि अगर आप लीड रोल स्वीकार करें तो बहुत अच्छा रहेगा। मुझ में उनका विश्वास था। उनके इसी विश्वास ने मुझे हां कहने के लिए उकसाया। फिल्म करते हुए मुझे लगा कि उनका फै