रोज़ाना : मनोरंजन जगत के बाहुबली प्रभास
रोज़ाना मनोरंजन जगत के बाहुबली प्रभास -अजय ब्रह्मात्मज इन दिनों देश के कोने-काने और हर पत्र-पत्रिका और समाचार चैनलों पर किसी न किसी बहाने ‘ बाहुबली ’ की ही चर्चा है। यह वाजिब है। ‘ बाहुबली ’ ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बिजनेस और मनोरंजन के लिहाज से इसकी कामयाबी अद्वितीय है। ऐस नहीं लगता कि हाल-फिलहाल में कोई और फिल्म इतनी चर्चित और सफल होगी। फिल्म की क्वालिटी,कंटेंट और लंबी उम्र पर बाद में बातें होंगी। फिलहाल एसएस राजामौली को सारा श्रेय दिया जा रहा है। वे इसके काबिल हैं,लेकिन इस फिल्म की अप्रतिम लोक्रिपयता में बाहुबली बने प्रभास की भी बड़ी भूमिका है। हिंदी फिल्मों के आमिर खान की तरह हम प्रभास के समर्पण पर गर्व कर सकते हैं। युवा अभिनेताओं को उनसे सबक लेनी चाहिए कि अभिनय में एकाग्रता और परिश्रम से अकल्पनीय ऊंचाई हासिल की जा सकती है। हिंदी फिल्मों में किसी फिल्म की कामयाबी का श्रेय हम फिल्म के नायक को देते हैं। उस हिसाब से प्रभास हर प्रशंसा के याग्य हैं। उनकी फिल्म ने अभी तक 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। अगले कुछ हफ्तों में यह आंकड़ा और ऊपर