सिनेमालोक : कार्तिक-टाइगर पहली तिमाही की उपलब्धि
सिनेमालोक कार्तिक-टाइगर पहली तिमाही की उपलब्धि - अजय ब्रह्मात्मज 2018 की पहली तिमाही पूरी हो चुकी है। 30 मार्व को रिलीज हुई ‘ बागी 2 ’ ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। उसके पहले रिलीज हुई अजय देवगन की ‘ रेड ’ भी धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है। जनवरी में संजय लीला भंसाली की ‘ पद्मावत ’ और फरवरी में लव रंजन की ‘ सोनू के टीटू की स्वीटी ’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ‘ पद्मावत ’ तो 300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है। उम्मीद के बावजूद अक्षय कूार की ‘ पैड मैन ’ 100 करोड़ के पहले ही थम गई। पहली तिमाही में रिलीज हुई फिल्मों की क्वलिटी पर बहस हो सकती है , लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि 2017 के मुकाबले 2018 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए लाभप्रद रही। फिल्मों की कमाई होती है तो फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह बढ़ता है। पहली तिमाही की कामयाब फिल्मों पर नजर डालें तो सफलता का कोई ट्रेंड नहीं दिखता। हिस्टोरिकल पीरियड , संदेशपूर्ण , ब्रोमांस की रोमांटिक कॉमेडी , रियलिस्टिक सोशल ड्रामा और एक्शन हर जोनी की फ