Posts

Showing posts with the label जब सेलेब्रिटी पूछते हैं सवाल

दरअसल : जब सेलेब्रिटी पूछते हैं सवाल

Image
- अजय ब्रह्मात्मज पिछले दिनों ट्विटर पर एक मित्र ने टिप्पणी की। उनकी टिप्पणी का आशय था कि फिल्मों के पत्रकार किसी   सेलेब्रिटी की तरह सवाल नहीं पूछते।   सेलेब्रिटी चैट शो में जब एक   सेलेब्रिटी दूसरे   सेलेब्रिटी से बात करता है तो उनके सवाल-जवाब बेहद अंतरंग और निजी होते हें। जानी-अनजानी बातें सुनाई पड़ती हैं। ऐसा लगता है कि सितारे अपने जिंदगी के रहस्‍य खोल रहे हों। मित्र ने यह टिप्‍पणी ‘ द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है ’ देख कर की थी। भारतीय टीवी पर फिल्‍म सेलेब्रिटी के चैट शो बहुत पॉपुलर होते हैं। साल-दो साल में कोई नया सेलेब्रिटी एंकर ऐसे शो लेकर आता है। पिछले कुछ सालों में ‘ कॉफी दि करण ’ को सर्वाधिक लोकप्रियता मिली है। से‍लेब्रिटी चैट शो के इतिहास से वाकिफ लोगों को मालूम है कि दमरदर्शन के जमाने में तबस्‍सुम ‘ फूल खिले हैं गुलशन गुलशन ’ शो लेकर आती थीं। इस शो में हिंदी फिल्‍मों की पॉपुलर हस्तियों से तबस्‍सुम बातें करती थीं और उन्‍हें अपनी खास मुस्‍कराहट के साथ पेश करती थीं। सैटेलाइट टीवी के अस्तित्‍व और प्रसार में आने के बाद मुस्‍कराहट कम हुई और हर शो होस्‍ट के मिजाज क