नए चेहरों और एक्शन से सजी ‘स्पेक्टर’
-अजय ब्रह्मात्मज जेम्स बांड सीरिज की 24 वीं फिल्म ‘ स्पेक्टर ’ कल रिलीज हो रही है। अास्ट्रिया , इटली और इंग्लैंड के विभिन्न शहरों की शूटिंग के बाद ‘ स्पेक्टर ’ के ओपनिंग सीन की शूटिंग मेक्सिको सिटी में की गई। दैनिक जागरण के अजय ब्रह्मात्मज ओपनिंग सीन की शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट के विशेष निमंत्रण पर मेक्सिको सिटी में थे। वहीं उनकी मुलाकात निर्देशक सैम मेंडेस और मुख्य कलाकारों डेनियल क्रेग , क्रिस्टोफ वाल्ट्ज , ली सेडेक्स से हुई। जेम्स बांड सीरिज की ताजा फिल्म ‘ स्पेक्टर ’ की ओपनिंग सीन की शूटिंग के साथ उसके कलाकारों से मुलाकात का निमंत्रण ही उत्साह के लिए काफी था। वाया न्यूयार्क मेक्सिको सिटी पहुंचने पर सबसे पहले इस शहर की ज्यामितीक संरचना ने प्रभावित किया। मेक्सिको सिटी एक साथ नए और पुराने को समेटते हुए विकसित हुआ है। शहर की पुरानी इमारतें सदियों पुरानी सभ्यता का अहसास देती हैं। साथ ही आधुनिकता के साथ कदम मिला कर चल रहा यह शहर दुनिया के किसी अन्य विकसित शहर की तरह सभी सुविधाओं से संपन्न है। अमेरिका के करीब स्थित मेक्सिको अपनी प