सिनेयात्रा की गवाह-विविध भारती
शिशिर कृष्णा शर्मा के शोध और आलेख से संवर्द्धित यह कार्यक्रम श्रवणीय और संग्रहणीय है। इसे आप अवश्य सुनें और उन आवजों से वाकिफ हों,जिनके सृजन से हिंदी फिल्मों का सुखमय मायाजाल का यह वितान है। शिशिर जी शोध,लेखन और अन्य कलात्मक कार्यो में निरंतर सक्रिय हैं। सिनेयात्रा की गवाह-विविध भारती को कमल शर्मा और प्रेम बंसल ने प्रस्तुत किया है।