Posts

Showing posts with the label दिल घड़कने दो

....तो काम कैसे चलेगा - अनिल कपूर

Image
दोस्‍त होना चाहिए पिता को-अनिल कपूर -अजय ब्रह्मात्‍मज           जोया अख्‍तर की फिल्‍म ‘ दिल धड़कने दो ’ में अनिल कपूर मेहरा परिवार के मुखिया कमल मेहरा की भूमिका निभा रहे हैं। उन्‍होंने अपने पूरे परिवार को सी क्रूज के लिए बुलाया है। फिल्‍म का सारा ड्रामा इसी क्रूज पर होता है। -                   -आप ने यह भूमिका क्‍यों स्‍वीकार की ? 0 क्रम से बताऊं तो डायरेक्‍टर,स्क्रिप्‍ट,रोल और पैसों की वजह से मैंने हां की। सभी चीजें अच्‍छी थीं। साथी कलाकार भी नामी और मशहूर हैं। अच्‍छी फिल्‍म है। -पैसा आज भी मानी रखता है ? 0 पैसे नहीं होंगे तो काम कैसे चलेगा ? यह पहली और आखिरी महत्‍वपूर्ण चीज है। -रोल पर कितना ध्‍यान देते हैं ? 0 मेरे करिअर में रोल हमेशा महत्‍वपूर्ण रहा है। यह रोल खास तौर पर इसलिए पसंद आया कि मैं इसमें पिता बना हूं। ‘ लमहे ’ में भी मैं पिता था,लेकिन वह थोड़ा अलग था। ‘ विरासत ’ में अमरीश पुरी ने जो रोल किया था,वह मुझे बहुत पसंद है। वे परिवार के मुखिया हैं और पूरे गांव का भी खयाल रखते हैं। उसकी थोड़ी झलक सेकेंड हाफ में है। कुछ वैसे ह