उस साहस को सलाम : अक्षय कुमार
-अजय ब्रह्मात्मज सन् 1990। 13 अगस्त से 11 अक्टूबर,1990 । 1990 में कुवैत में ईराक ने घुसपैठ की। ईराक-कुवैत के इस युद्ध में वहां रह रहे भारतीय फंस गए थे। हालांकि तत्कालीन विदेश मंत्री आई के गुजराल ने ईराक के राष्ट्रपति से मिलकर भारतीयों के सुरक्षित निकास की सहमति ले ली थी,लेकिन समस्या थी कि कैसे कुवैत के विभिन्न् इलाकों से भारतीयों को अमान लाया जाए और फिर उन्हें मुंई तक की एयरलिफ्ट दी जाए। ऐसे संगीन वक्त में भारतीय मूल के रंजीत कटियाल ने खास भूमिका निभायी। खुद को भारतीय से अधिक कुवैती समझने वाले रंजीत कटियाल ने मुसीबत के मारे भारतीयों को सुरक्षित मुंबई पहुंचाने की जिममेदारी ली। उनकी मदद से 56 दिनों में 1,11,711 भारतीयों की निकासी मुमकिन हो सकी। दुनिया की इस सबसे बड़ी निकासी और उसमें रंजीत कटियाल की भूमिका के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती। कहते हैं अमेरिकी दबाव में इस घटना और समाचार को दबा दिया गया। 25 सालों के बाद राजा कृष्ण मेनन ने रंजीत कटियाल की जिंदगी और मातृभूमि के प्रति प्रेम के इस साहिसक अभियान को ‘ एयरलिफ्ट ’ के रूप में पर्दे पर पेश कर रहे हैं। इसमें