Posts

Showing posts with the label औरंगजेब

सलमा आगा की बेटी साशा दिखेंगी औरंगजेब में

Image
निकाह से मशहूर हुई सलमा आगा फिलहाल गुमनाम हैं। वे काफी दिनों से अपनी बेटी को लेकर मुंबई में हैं। एक ही इच्छा थी कि बेटी साशा किसी प्रकार हिंदी फिल्म में लांच हो जाएं। आखिरकार उनकी मुराद पूरी हो गई। उनकी बेटी साशा आगा यशराज फिल्म्स की औरंगजेब में अर्जुन कपूर केआपोजिट लांच होंगी। औरंगजेब के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अतुल सभरवाल हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के अन्य किरदारों के लिए जैकी श्राफ, ऋषि कपूर और अमृता सिंह को चुना गया है। साशा और कोई नहीं, जारा आगा हैं। कुछ समय पहले रुसलान मुमताज के साथ उनका एक एमएमएस चर्चा में आया था। उस बदनामी से बचने के लिए सलमा आगा ने बेटी का नाम जारा से बदलकर साशा कर दिया है। वैसे, इंडस्ट्री में शाहिद कपूर केकरीबी उन्हें साशा नाम से ही बुलाते हैं। यह उनका निकनेम है।