शास्त्री और इंदिरा जी जैसा नेतृत्व चाहिए: अजय देवगन

लीजेंड आफ भगत सिंह, गंगाजल और अपहरण जैसी राजनीतिक फिल्में कर चुके अजय देवगन स्वयं को देश का जागरूक नागरिक मानते हैं, लेकिन रोजमर्रा की राजनीति में उनकी खास रुचि नहीं है। वे कहते हैं, ''मैं अभिनेता हूं। मेरा मुख्य कार्य अभिनय है। राजनीति के दाव-पेंच मैं अधिक नहीं समझता। अपने पेशे और सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मेरे संपर्क और संबंध हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं उनकी इज्जत करता हूं। राजनीति के गलियारे में टहलना मुझे पसंद नहीं है। अभी तक मैं किसी पार्टी विशेष के प्रचार अभियान में शामिल नहीं हुआ हूं। हां, अगर फिल्म बिरादरी से कोई चुनाव लड़ता है और वह मुझे बुलाता है तो मैं जा सकता हूं। वहां मैं व्यक्तिगत रिश्ते को महत्व दूंगा। मेरी राय में फिल्म बिरादरी के सदस्य राजनीति में जाने पर औरों की तुलना में देश की सेवा ज्यादा बेहतर और ईमानदार तरीके से कर सकते हैं। सुनील दत्त जी का उदाहरण हमारे सामने हैं।''

भारत का सम्मान रखा शास्त्री जी ने

आदर्श नेताओं के बारे में पूछने पर अजय देवगन जिन दो नेताओं के नाम लेते हैं, वे दोनों देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे कहते हैं, ''मुझे लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी पसंद हैं। आप देखें कि लाल बहादुर शास्त्री बहुत कम समय के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने भारत का सम्मान रखा। देश पर हुए हमले को उन्होंने बड़ी चुनौती के रूप में लिया और बगैर इंटरनेशनल दबाव में आए हुए उन्होंने भारतीय पक्ष को निर्भीक भाव से रखा। अगर वे कुछ और सालों तक देश के प्रधानमंत्री रहते तो देश का भविष्य किसी और रास्ते पर चलता। उन्होंने देश के लिए जय जवान और जय किसान का नारा दिया था।''

दूरगामी थे इंदिरा जी के फैसले

इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए अजय देवगन का कहना है, ''इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनीं तो उन्होंने अपने नेतृत्व से सभी को चौंका दिया। कुछ लोगों को आशंका थी कि वह महिला हैं। इतने बड़े देश का नेतृत्व कैसे कर पाएंगी? सभी को लग रहा था कि पंडित नेहरू की बेटी होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी मिल गयी। दो-तीन सालों के अंदर ही उन्होंने अपने फैसलों और नीतियों से साबित कर दिया था कि वह देश का कुशल नेतृत्व कर सकती हैं। वह आयरन लेडी के रूप में उभरी थीं। इंदिरा गांधी के लिए गए फैसलों के परिणाम बाद में दिखे। उन्होंने देश के भविष्य और विकास के लिए दूरगामी प्रभाव की नीतियां तय की। उनकी आर्थिक नीतियों की वजह से देश मंदी के दौर में संभल सका।''

सक्षम एवं सबल हो प्रधानमंत्री

इस आम चुनाव के संदर्भ में अजय देवगन की अपील है, ''मैं चाहता हूं कि देश के सभी वयस्क नागरिक वोट दें और अपने इलाके के प्रतिनिधि के तौर पर योग्य और कुशल नेता को चुनें। हमें देश का नेतृत्व लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी जैसे नेताओं के हाथ में सौंपना चाहिए। चाहे जिस भ पार्टी की सरकार बने, कोशिश यही रहे कि देश का प्रधानमंत्री राजनीतिक और मानसिक तौर पर सक्षम एवं सबल हो।'' 

Comments

इन्दिरा और शास्त्री जी से बेहतर क्यों नहीं?

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

फिल्‍म समीक्षा : आई एम कलाम