Posts

Showing posts with the label सिनेमालोक

सिनेमालोक : अनिश्‍चय की बेचैनी

Image
सिनेमालोक अनिश्‍चय की बेचैनी -अजय ब्रह्मात्‍मज फिलहाल सलमान खान मुंबई लौट आए हैं। अगले कुछ दिनों में वे अपनी फिल्‍मों की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो जाएंगे। फिर से उनकी फिल्‍में सैकड़ों करोड़ों की कमाई करेंगी। माना जाता है कि उनकी कोई भी फिल्‍म कम से कम 500 करोड़ का कारोबार करती है। बॉक्‍स आफिस से इतर बेचे गए अधिकारों से आमदनी बढ़ती है। फिर भी एक बेचैनी बरकरार है। यह बेचैनी उस अनिश्‍चय की है,जो सलमान खान के मामले में पिछले 20 सालों से उनके साथ चल रही है। इस बीच उनके केस को कवर कर रहे फिल्‍म और मीडिया के अनेक पत्रकार बदल गए या रिटायर हो गए। इसके पहले संजय दत्‍त के मामले में भी 1993 के केस का फैसला 2013 में हो पाया। संजय दत्‍त को सजा हुई। सलमान खान को सजा हुई,लेकिन वे जमानत पर अगली तारीख तक के लिए छूट गए हैं। अगली बार क्‍या होगा ? अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कोर्ट तथ्‍य और गवाहियों के आधार पर अंतिम फैसला दे तो सलमान खान के परिवार और प्रशंसकों को राहत मिले। स्‍वयं सलमान खान भी अंतर्द्वंद्व से बाहर निकलें और सुकून से काम करें। इस बार जेल से छूटने और मुंबई आने के बाद जब वे प्र

सिनेमालोक : कार्तिक-टाइगर पहली तिमाही की उपलब्धि

Image
सिनेमालोक कार्तिक-टाइगर पहली तिमाही की उपलब्धि - अजय ब्रह्मात्‍मज 2018 की पहली तिमाही पूरी हो चुकी है। 30 मार्व को रिलीज हुई ‘ बागी 2 ’ ने स्‍पष्‍ट संकेत दिया है कि वह अगले कुछ दिनों में 100 करोड़ी क्‍लब में शामिल हो जाएगी। उसके पहले रिलीज हुई अजय देवगन की ‘ रेड ’ भी धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है। जनवरी में संजय लीला भंसाली की ‘ पद्मावत ’ और फरवरी में लव रंजन की ‘ सोनू के टीटू की स्‍वीटी ’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ‘ पद्मावत ’ तो 300 करोड़ से अधिक का कलेक्‍शन कर चुकी है। उम्‍मीद के बावजूद अक्षय कूार की ‘ पैड मैन ’ 100 करोड़ के पहले ही थम गई। पहली तिमाही में रिलीज हुई फिल्‍मों की क्‍वलिटी पर बहस हो सकती है , लेकिन इसमें दो राय नहीं है कि 2017 के मुकाबले 2018 हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए लाभप्रद रही। फिल्‍मों की कमाई होती है तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उत्‍साह बढ़ता है। पहली तिमाही की कामयाब फिल्‍मों पर नजर डालें तो सफलता का कोई ट्रेंड नहीं दिखता। हिस्‍टोरिकल पीरियड , संदेशपूर्ण , ब्रोमांस की रोमांटिक कॉमेडी , रियलिस्टिक सोशल ड्रामा और एक्‍शन हर जोनी की फ

सिनेमालोक : चीन के आमिर चाचा

Image
सिनेमालोक चीन के आमिर चाचा – अजय ब्रह्मात्‍मज चीन के पंइचिंग शहर में बस गए भारतीय विनोद चंदोला ने पिछले हफ्ते अपने बेटे हिंमांग का एक वीडियो भेजा। हिमांग ने चीन में पिछले दिनों रिलीज हुई ' सीक्रेट सुपरस्‍टार ' के लोकप्रिय गीत ' नचदी फिरा ' का कवर वर्सन गाया है। हिमांग को पिता से हिंदी की समझ मिली है। उनकी मां दक्षिण कोरिया की हैं। उन्‍हं चीनी , कोरियाई और थोड़ी हिंदी आती है। पेइचिंग में रहने की वजह से वे आम तौर पर चीनी बोलते हैं। वे चीनी और कोरियाई में गीत गाते हैं। पहली बार पिता की मदद से उच्‍चरण ठीक कर उन्‍होंने हिंदी में गाना गाया है। उन्‍होंने बताया कि वे भी आमिर खान की लोकप्रियता के प्रभाव में हैं। पिता की तरफ से भारतीय होने के नाते उनके दोस्‍त भी हिंदी गानों की फरमाईश कर रहे थे। हिंमांग चीन के उन युवकों के एक प्रतिनिधि हैं , जिन्‍हें ' आमिर चाचा ' बहुत पसंद हैं। सभी जानते हैं कि आमिर खान की फिल्‍में चीन में बहुत ज्‍यादा पसंद की जा रही हैं। उनके कारोबार ने हिंदी फिल्‍मों के लिए नया बाजार खोल दिया है। चीन में आमिर खान की लोकप्रियता और प्रभाव