किरण को मेरा असली रूप याद नहीं-आमिर खान
             -अजय ब्रह्मात्मज               आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘ दंगल ’  की शूटिंग के लिए लुधियाना पहुंच चुके हैं। 22 सितंबर से नीतेश तिवारी की इस फिल्म की शूटिंग आरंभ हो जाएगी। आईनेक्स्ट के लिए आमिर खान ने व्यस्त रुटीन से समय निकाला और लुधियाना से फोन पर उन्होंने अजय ब्रह्मात्मज से खास बातचीत की :-      - अभी कितना वजन है आप का ?      0 आज मेरा वजन 95 किलोग्राम है।      -आप का वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है ?      0 (लंबी हंसी) हा...हा... अपनी फिल्मों के लिए मेरी यही कोशिश रहती है कि फिजिकली किरदार में दिखूं। मैं अपने शरीर के साथ ऐसा प्रयोग करता हूं। लोगों को यह खिलवाड़ लगता है। एक्टर का शरीर उसका टूल होता है। अपने काम के लिए उस टूल का सही इस्तेमाल होना चाहिए।      - इसकी जरूरत क्यों महसूस हुई और क्या करना पड़ा ?      0 फिल्म में मेरी उम्र 55 बताई जा रही है। मैं एक्स रेसलर हूं। मेरा वजन बढ़ चुका है। फिल्म देखने पर आप समझेंगे कि वजन बढ़ाना क्यों जरूरी था। फिल्म के शुरुआत में मैं फिट और यंग हूं। सुशील कुमार की तरह। हमलोग उस हिस्से की शूटिंग अंत में...