Posts

इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र

Image
इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र - अजय ब्रह्मात्‍मज 5 मार्च को इरफान ने ट्वीट किया कि उन्‍हें कोई गंभीर बीमारी हो गई है , जिसकी जांच चल रही है। उन्‍होंने उस ट्वीट में यह भी लिखा था कि हफ्ते दस दिन में वे खुद ही बता देंगे। लेकिन... 1.    एक परिचित का ह्वाट्स एप्‍प पर संदेश - सर , इरफान को क्‍या हुआ है ? 0 मुझे नहीं मालूम। - नहीं , आप उनके करीब रहे हैं। वे आप को रेसपेक्‍ट देते हैं। 0 तो ? उन्‍होंने मुझे कुछ नहीं बताया। पहले भी कभी बीमार पड़े तो मुझे नहीं बताया। वे मुझ से केवल अपनी खुशियां ही शेयर करते हैं। 2.    एक चैनल के संवाददाता – हेलो , इरफान के बारे में आप से बात करनी है ? 0 उनकी बीमारी के बारे में मुझे कुछ भी नहीं मालूम... - नहीं सर , उनकी एक्टिंग के बारे में बात करनी है। 0 आज अचानक उनकी एक्टिंग की सुधि कैसे आ गई ? आज आप मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के बारे में पूछें तो बताऊंगा। इरफान पर फिर कभी... -    0000000  3.    एक पॉपुलर वेब साइट के दोस्‍त – हेलो सर , क्‍या चल रहा है ? 0 कुछ खास नहीं। -रिटायरमेंट के बाद क्‍या कर रहे हैं ? आप कुछ

शम्मी आंटी : वात्‍सल्‍य छलकता था उनकी चहकती आवाज में

Image
वात्‍सल्‍य छलकता था उनकी चहकती आवाज में -अजय ब्रह्मात्‍मज सुबह-सुबह खबर मिली कि शम्‍मी आंटी नहीं रहीं। बीमारी और मौत की खबरों से मन कांप जाता है। परसों दोपहर के बाद से अनेक परिचित और अपरिचित व्‍यक्तियों के फोन और संदेश आ रहे थे कि इरफान को क्‍या हुआ है ? दरअसल,कल दोपहर में इर फान ने किसी प्रकार के अनुमान,आशंका और कयास से सचेत करने के लिए ट्वीट कर दिया था कि अभी उनकी दुर्लभ बीमारी की जांच चल रही है। डॉक्‍टर से पहले ही बीमारी के बारे में जानने के लिए बेताब मीडिया मित्रों का क्‍या कहें ? सुबह जब एक दोस्‍त ने हेलो कहते ही जब कहा कि एक बुरी खबर है तो मन आशंकित होकर लरज गया। डर लगा कि कहीं इरफान की कोई खबर न हो ? उन्‍होंने बगैर पॉज लिए बताया कि शम्‍मी आंटी नहीं रहीं तो भी दुख तारी हुआ,लेकिन वह इतना भारी नहीं था। वह लंबे समय से बीमार थीं। इन दिनों अपने दत्‍तक पुत्र इकबाल रिज़वी के साथ मुंबई के अंधेरी इलाके में मिल्‍लत नगर में रह रही थीं। कहते हैं शम्‍मी कपूर के आने के बाद उन्‍होंने खुद को शम्‍मी आंटी कहलाना पसंद किया। वह जगत आंटी थीं। उनके समकालीन भी उन्‍हें शम्‍मी आंटी ही पु

सिनेमालोक : पगडंडियों पर भी चलती हैं अनुष्‍का शर्मा

Image
सिनेमालोक पगडंडियों पर भी चलती हैं अनुष्‍का शर्मा -अजय ब्रह्मात्मज महिला दिवस के अवसर पर   हिंदी सिनेमा में महिलाओं की मजबूत होती स्थिति और बढ़ते महत्‍व पर लेख पढ़ने को मिल जाएंगे। इन सामान्‍य लेखों में दो-चार फिल्‍मों और कलाकारों के बहाने मोटी धारणाआं और उदाहरणों से बताया जाएगा कि हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में महिलाओं को मौके मिलने लगे हैं। मैं इस स्‍तंभ में अनुष्‍का शर्मा के बारे में विशेष तौर पर यह रेखांकित करना चाहूंगा कि उन्‍होंने हीरोइनों की भेड़चाल के बीच खुद के लिए खास जगह बनाई और मौके हासिल किए। उन्‍होंने किसी और का इंतजार नहीं किया। उन्‍होंने स्‍वयं अवसर बनाए और उनका सही सदुपयोग किया। हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘ परी ’ रिलीज हुई है। इसकी कामयाबी के साथ वह अपनी सोच और सफलता में एक कदम और आगे बढ़ गई हैं। उन्‍होंने साबित किया है कि ग्‍लैमर और फैशन से बाहर रह कर भी नाम और दाम पाया जा सकता है। दस साल पहले 12 दिसंबर 2008 को उनकी पहली फिल्‍म ‘ रब ने बना दी जोड़ी ’ रिलीज हुई थी। यशराज फिल्‍म्‍स के लिए इसका निर्देशन स्‍वयं आदित्‍य चोपड़ा ने किया था। किसी नई अभिनेत्री की इससे