मैरीगोल्ड

हॉलीवुड के निर्देशक विलर्ड कैरोल ने भारतीय शैली में फिल्म बनाने की सोची, तो जाहिर सी बात है कि उसमें नाच-गाना, भव्य सेट और आभूषित परिधान जोड़ दिए। मैरीगोल्ड में यह सब दिखता है। कहीं न कहीं पश्चिम के दबाव में जी रही फिल्म इंडस्ट्री की झलक भी मिलती है, लेकिन यह फिल्म चौबे गए छब्बे बनने दूबे बनकर लौटे मुहावरे को चरितार्थ करती है। फिल्म न हॉलीवुड की रह गई है, न बालीवुड की बन पाई है। इसके लिए विशेषज्ञों को कोई नया शब्द गढ़ना होगा। बहरहाल, नकचढ़ी और एक्ट्रेस होने के गुमान में अक्खड़ बन चुकी मैरीगोल्ड (अली लार्टर) एक फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचती है। वहां पहुंचते ही उसे खबर मिलती है कि फिल्म तो बंद हो चुकी है और उसके प्रोड्यूसर-फाइनेंसर फरार हैं। उन्होंने मैरीगोल्ड को सिर्फ एक तरफ का एयर टिकट दिया था। मैरीगोल्ड को सहारा मिलता है प्रोडक्शन टीम की एक लड़की से। वह उसे बॉलीवुड की एक फिल्म यूनिट से मिलवाती है। वहां उसे काम मिल जाता है, लेकिन उसे नाचना नहीं आता, जबकि वह फिल्म म्यूजिकल है। खैर, संभालने के लिए फिल्म का कोरियोग्राफर प्रेम (सलमान खान) आ जाता है। शाही परिवार का प्रेम अपने परिवार से झगड़ कर फिल्मों में आ गया है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। बाद में मेलोड्रामा होता है। कुछ गलतफहमियों, मान-मनौवल और टूटने-जुड़ने के बाद आखिरकार प्रेम और मैरीगोल्ड का विवाह संपन्न होता है। कहते हैं, इस फिल्म के निर्देशक विलर्ड कैरोल को भारत से प्रेम है और उन्होंने एक सौ से अधिक हिंदी फिल्में देखी हैं। उन्हें हिंदी फिल्मों में हॉलीवुड के पांचवें-छठे दशक के म्यूजिकल की खूबियां दिखती हैं। उन्होंने इस फिल्म में भारतीय और पश्चिम की संस्कृति व फिल्म निर्माण शैली को जोड़ने का दावा किया है। उनका दावा सिर्फ बयानबाजी साबित हुआ है। फिल्म का तकनीकी पक्ष मजबूत और बेहतर है, लेकिन कहानी और ठोस किरदारों के अभाव में मैरीगोल्ड साधारण फिल्म से ऊपर नहीं उठ सकी है। सलमान के होंठ खुलते ही नहीं..वे बुदबुदाने के अंदाज में संवाद बोलते हैं। कभी सिंक साउंड में उन्होंने फिल्म करने की गलती कर ली, तो बड़ी मुश्किल होगी। इसी फिल्म में डायरेक्टर बने राकेश बेदी बोलते हैं, डॉयलाग याद न हो, तो एबीसीडी बोल देना..बाद में डब कर लेंगे। यह संवाद सलमान खान की संवाद अदायगी के लिए माकूल है। अली पार्टर ने नृत्य सीखने में जरूर मेहनत की होगी। यह फिल्म बनी अंग्रेजी में है, लेकिन अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी डब होकर रिलीज हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

फिल्‍म समीक्षा : आई एम कलाम